PHONE PAY SE KAISE LOAN LE

फोन पे से लोन कैसे ले वो भी तुरंत ।

हैलो आप सभी लोग का Saddam technical मे स्वागत है। इस लेख मे हम आपको बताएंगे कि फोन पे से लोन कैसे ले। इस बारे मे internet मे बहुत सारे तरीके दिए हुए है। उन मे से एक तरीका ये भी है । तो चलिए अब हम इस बारे मे जानते है ।

फोन पे क्या है ।

फोन पे एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है , जिसका मुख्यालय बैंगलोर , भारत मे स्थित है इसकी सथापना दिसंबर 2015 मे समीर निगम राहुल चारी और बीजिंन इंजीनियर ने कि थी। यह एप एक है , जो august 2016 से UPI का इस्तेमाल कर पैसे के आदान  प्रदान की सुविधा प्रदान करन है। यह एप 11 भारतीय भाषाओ मे उपलब्ध है।

फोन पे मे लोन कैसे मिल सकता है।

लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार को अपनानी होगी ।

1. आपके फोन पे बिजनेस ऐप के होम स्क्रीन पर दिखाए गए बैनर मे Get loan / लोन प्राप्त करे पर टैप करे ।

2. लोन का वह ऑफर चुने जो आपकी जरूरतो के हिसाब से सबसे सही है।                                                                   नोट : आप अपनी आवश्यकताओ के आधार पर लोन राशि बदल सकते है , और संबंधित लोन अवधि किसतो की संख्या,  दैनिक किस्त राशि , मासिक ब्याज दर,  वितरण राशि , प्रक्रिया शुल्क और कुल देय राशि ऑटमैटिक रूप से अपडेट हो जाएगी।

3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे , phone pay  के नियमो और शर्तो को सहमति दे और complete KYC /KYC पूरा करे पर टैप कीजिए।                                        महत्वपूर्ण: हम अपने और हमारी समूह संस्थाओ के पास उपलब्ध रिकॉर्ड से आपका नाम और PAN CARD प्राप्त करेंगे।  आपके पास PAN की जानकारी मैन्युअल रुप से जोड़ने का विकल्प भी है , यदि यह phone pay एप पर अपने आप प्राप्त नही होता है।

4. जब आपका KYC verification  और पालिसी कि जांच हमारे ऋणदाता भागीदारी सफलतापूर्वक पूरी कर लेते है , तो आप अपने लोन और निजी जानकारी को रिव्यू कर सकते है, और continue/जारी रखे पर टैप कर सकते है।

5. किसी भी पेंडिंग किस्त और जुर्माना शुल्क के पेमेंट को ऑटोमेट करने के लिए मैंडेट सेटअप करे , जो सेटलमेंट पर्याप्त न होने के कारण आपसे छूट गए थे ।

6. अपने लोन समझौते और मुख्य तथ्य विवरण (KFS) को रिव्यू करे ।

7. लोन समझौते को स्वीकार करने के लिए continue/ जारी रखे पर टैप करे ।

जब आप आवेदन पत्र पूरा कर लेते है। और ऋण भागीदारी इसे मंजूरी दे देता है , तो आपके सेटलमेंट बैंक खाते मे लोन का पैसा जमा होने मे 48  घंटे तक का समय लग सकता है।

और भी इस तरह की जानकारी लेने के लिए Saddam technical के वेबसाइट पर search कर सकते है । इस से मिलता जुलता आपको मिल जाता है .

THANKS FOR WATCHING ;

PHONE PAY SE LOAN KAISE LE

Leave a Comment