Aadhar card se loan kaise le sakte h

Aadhar card se loan kaise le sakte h

 

Hello everyone ! आप सभी का Saddam technical  मे स्वागत है । इस आर्टिकल मे हम आपको बताएगे कि Aadhar card ( आधार कार्ड) से लोन कैसे ले सकते है ? इस बारे मे तो इंटर्नेट पर बहुत सारे तरीके दिए हुए है , उन सब तरीको मे से एक तरीका ये भी है । तो चलिए बिना समय बर्बाद किए हुए हम इस बारे मे जानते है ।

आधार कार्ड  (Aadhar card ) से लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है इस आर्टिकल मे हम आपको यही बताने वाले है । इस बारे मे जानने के लिए हमने आपको निचे  step by step बताया है आपको उसे फाॅलो करना है।

1. सबसे पहले आपको Branch-Personal cash Loan App (Beta) को download करना होगा ।

2. इसके बाद आधार लिंक और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए।

3. इसके बाद आपको KYC को पूरी करनी है । उसमे आपसे जो जो पूछा जाएगा आपको उसे अच्छे से फिल करना है ।

4. अगर आप लोन लेने योग्य है तो आपको लोन का ऑफर मिल जाएगा ।

5. इसके बाद आपको ये लोन लेने के लिए  आधार OTP की मदद से लोन एग्रीमेंट को online साइन करना है ।

6. इसके बाद आपका अप्रूवल आएगा ।

7. इसके बाद सीधे पैसे आपके अकाउंट मे आ जाएगे बिना किसी परेशानी के ।

इस तरह से आपको आधार कार्ड से आसानी से लोन मिल सकता है । अगर आपको इसमे कुछ समझ न आया हो तो आप हमे comment करे हम आपको उस टाॅपिक के बारे मे और अच्छे से बताएगे ।

THANKS FOR WATCHING.

 

Leave a Comment