बजाज कार्ड का लिमिट कैसे बङाते है ।
हैलो दोस्तो । आप सभी का Saddam technical मे स्वागत है। इस लेख मे हम आपको बताएंगे की BAJAJ CARD का लिमिट कैसे बताते है। इस बारे मे इंटर्नेट मे बहुत सारे तरीके दिए गए है , उनमे से एक तरीका ये भी है । जैसे कि मेरे दोस्त का 45,000 का लिमिट स्कोर है और मेरा 1,45,000 का लिमिट स्कोर है। तो चलिए दोस्तो इस बारे मे और भी अच्छी प्रकार से जानते है।
बजाज कार्ड क्या है।
बजाज फाइनेंस कार्ड एक लोकप्रिय विकल्प है जो आपको आसान EMI पर विभिन्न प्रकार के उत्पादो और सेवाओ को खरदीने मे मदद कर्ता है। आप बजाज फाइनेंस वेबसाइट या ऐप को माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से bajaj Finserve card प्राप्त कर सकते है ।
बजाज कार्ड का लिमिट स्कोर कैसे बङाए ।
1. सबसे पहले आपको अपने mobile फोन मे bajaj finserve को install करना है।
2. फिर आपको उस ऐप को खोलने के बाद आपको उसमे EMI के Option पर किल्क करना है।
3. फिर आपका 1 नया पेज खुल जाएगा उसमे आपका card no. और card status दिखाएगा ।
4. फिर आपको उस पेज मे Increase your card limit के options पर किल्क करना है ।
5. फिर आपके पास Income verification का पेज खुल जाएगा उसमे आपको आपना bank को चुनकर उस पर किल्क करना है ।
6. फिर आपके पास Get OTP का ऑप्शन आएगा , उस पर किल्क करना है।
7. फिर आपके पास OTP आएगा , उसे फिल कर दे ।
8. उसके बाद आपको Got it के ऑप्शन पर किल्क करना है।
तो दोस्तों आप इस तरीके से अपना bajaj EMI card का लिमिट बङा सकते है । और भी इस तरह कि जानकारी के लिए आप comment करे , हम फिर उसकी मदद से आपकी मदद कर सकेंगे ।
THANKS FOR WATCHING.